Farming Bed Scheme: खेती और बागवानी को लेकर लोगों में अलग ही ट्रेंड शुरू हुआ है। आजकल लोग थोड़ी सी जमीन पर ही मन-मुताबिक खेती करते हैं। इसके साथ ही कई ऐसे भी लोग होते हैं जिनके पास जगह नहीं होती है वो अपनी छतों पर भी बागवानी करते हुए नजर आ जाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए बिहार में राज्य सरकार एक अनोखी स्कीम लेकर आई है, जानते हैं क्या है वो योजना और कैसे ले सकते हैं इसका लाभ?
Farming Bed Scheme की तर्ज पर बिहार सरकार छोटे किसानों को छत पर बागवानी करने वाले लोगों की मदद कर रही है। तो ऐसे में अगर आपके पास जमीन नहीं है लेकिन बागवानी में इच्छा है तो बिना देर करे इस योजना का फायदे जरूर उठाएं। इस स्कीम की मदद से अनुदान लेकर अपनी छत पर फूल-पौधे भी लगा सकते हैं।
यहां के लोगों को मिलेगा फायदा
राज्य सरकार की इस योजना का लाभ पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के शहरी इलाकों के अंतर्गत दिया जाएगा। इस स्कीम की मदद से सरकार छत पर बागवानी के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी देती है। इससे पहले साल 2019 में भी स्टेट गवर्नमेंट ने टेरेस फार्मिंग सब्सिडी योजना की शुरूआत की थी। जिसके तहत 50 फीसदी सब्सिडी बागवानी करने पर मिलती थी, इसी स्कीम में मिलने वाली राशी के प्रतिशत को अब बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया है।
टेरेस फार्मिंग सब्सिडी योजना के बारे में
छत पर बागवानी करना अब के समय में आसान और क्रिएटिव काम की तरह हो गया है। छत पर बागवानी करके आप ताजी सब्जियों और फलों को घर में ही उगा सकते हैं, ये हेल्थ के लिए भी काफी फायेदमंद साबित होता है।
राज्य सरकार को इस स्कीम को लॉच करने के पीछे का उद्देश्य है छत पर बागवानी को बढ़ावा देना ताकि जमीन नहीं होने के बावजूद लोग खेती के प्रोत्साहित हों और ग्रीनरी को भी संभाला जाए।
इन स्टेप्स को फॉलो कर पा सकते हैं लाभ
- योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी छत पर 300 वर्ग फीट खुली जगह होगी।
- खेती की क्यारी की प्रति इकाई कुल लागत 5 यूनिट होनी चाहिए।
- सब्सिडी एक घर के लिए 2 यूनिट और एक अपार्टमेंट के लिए 5 यूनिट मिलेगी।
- मटका योजना की लागत 10000 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही 7500 रुपये सरकार की ओर से भी मिलेंगे।
- हर आवेदक 5 यूनिट का लाभ उठा सकता है।
आवेदन प्रोसेस
इस स्कीम की सभी जानकारी https://horticulture.bihar.gov.in पर मिल जाएगी। इसके लिए लोगों को अपने बैंक खाते में प्रति यूनिट 12500 रुपये जमा करवाने होंगे। इसके बाद सरकार की ओर से अनुदान राशि मिलेगी।
बागवानी में क्या-क्या लगा सकते हैं?
बिहार सरकार की ओर से जारी विज्ञापन कहती है कि इस स्कीम के तहत बैंगन, टमाटर, भिंडी, पत्तागोभी, गाजर आदि सब्जियों की पैदावार होगी। इसके अलावा छत पर आम्रपाली आम, अनार, नींबू, पपीता जैसे फलों की बागवानी भी की जा सकती है।