Tips to crack UPSC: भारत की सबसे कठिन परीक्षा पास कर हर साल युवा सिविल सर्विस ज्वाइन करते हैं। सबसे प्रतिष्ठित इस परीक्षा में हर साल लाखों परीक्षार्थी बैठते हैं। (Tips to crack UPSC) लेकिन कम ही लोग इसमें पास हो पाते हैं। इस परीक्षा को पास करने तरीकों पर अक्सर बात होती है (Tips to crack UPSC), हर कोई ये बताता है कि यूपीएससी पास करने के लिए क्या करना चाहिए लेकिन कोई ये नहीं बताता है कि क्या नहीं करना चाहिए। इस लेख के जरिए IAS Neha Byadwal ये बता रही हैं कि अगर आपको परीक्षा पास करनी है (Tips to crack UPSC) तो क्या करना चाहिए।
कड़ी मेहनत जरूरी
दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत सबसे जरूरी बात है। (Tips to crack UPSC) यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में आईएएस नेहा ब्याडवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर 260वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने ये परीक्षा सिर्फ 24 साल की उम्र में पास की थी। (Tips to crack UPSC) नेहा ब्याडवाल मूलरूप से राजस्थान के जयपुर जिले की जमवारामगढ़ तहसील की हैं।
आईएएस नेहा ब्याडवाल की स्ट्रैटजी
अपनी सक्सेस स्टोरी पर बात करते हुए नेहा ब्याडवाल कहती हैं कि (Tips to crack UPSC) आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की तैयारी के दौरान तीन साल तीन चीजों से दूरी बनाए रखना चाहिए। सार्वजनिक कार्यक्रम, दोस्त-रिश्तेदार और सोशल मीडिया।
नेहा कहती है कि यूपीएससी एक मैराथन है तेज दौड़ नहीं। रास्ते में असफलताएं भी मिलेंगी (Tips to crack UPSC) आती हैं। उनसे घबराना नहीं है बल्कि शांत रहकर तैयारी में लगे रहना जरूरी है। उनका कहना है कि वो भी अपने पहले प्रयास में असफल हुई थीं तब उनका प्रिलिम्स भी नहीं निकला था। (Tips to crack UPSC) फिर भी उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा। दूसरे प्रयास में वो आईएएस बन गई।