Kashmir Tour Package: इंडियन रेलवे दे रहा है बजट फ्रैंडली कश्मीर टूर पैकेज, देखें डिटेल्स!

Kashmir Tour Package: भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए कई बजट फ्रैंडली टूर प्लान्स लेकर आते रहता है। इस बार इंडियन रेलवे दे रहा है कश्मीर घूमने का मौका तो ऐसे में अगर आप दिसंबर के शानदार मौसम में कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये बजट फ्रैंडली टूर आपके काम आ सकात है।

यात्रियों के अनुरूप बनाया गया है प्लान

कश्मीर और उसके आसपास के फेमस जगहों को ध्यान में रखकर इस पैकेज को बनाया गया है। इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होने वाली है। कोलकाता से हवाई यात्रा के जरिये यात्रियों को दिल्ली भेजेंगे जहां से श्रीनगर टूर की शुरूआत होगी।

आईआरसीटीसी (IRCTC) टूर पैकेज (Tour Package)

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस टूर पैकेज (Tour Package) में श्रीनगर की यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत कुछ मिलेगा। इस खास टूर पैकेज कश्मीर (Kashmir Tour Package) में बर्फ से ढकी वादियों में सैर करने के लिए लाया गया है। आईआरसीटीसी (IRCTC) का ये टूर पैकेज (Tour Package) कम बजट में ही यात्रा का लाभ दे रहा है।

ऐसे होगी शुरुआत (IRCTC Kashmir Tour Package)

कश्मीर और उसके आसपास के फेमस स्थलों की यात्रा को ध्यान में रखकर बनाए गए पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होने वाली है। कोलकाता से हवाई यात्रा के जरिये यात्रियों को दिल्ली भेजा जा रहा है। यहीं से  श्रीनगर की यात्रा होगी वापसी के लिए भी इसी रूट का इस्तेमाल होगा।

यहां घूमने का मिलेगा मौका 

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज में सोनमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, गुलमर्ग के फेमस स्थानों पर जाने का मौका दिया जा रहा है।

Kashmir Tour Package की खासियत

  • प्लान में यात्रियों के रुकने की भी व्यवस्था की गई है। यात्रियों को थ्री स्टार होटल में रोकने की सुविधा दी जा रही है।
  • यात्रियों के लिए सभी टूरिस्ट स्पॉट पर जाने के लिए बस की सुविधा का इंतजाम भी होगा।
  • टूर प्लान के अंतर्गत ही श्रीनगर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध नागिन झील के हाउस बोट में एक रात के लिए रुकने का अवसर दिया जाएगा।
  • यात्रा पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी दी गई है।
  • यात्रा की शुरुआत कोलकाता से शुरू होगी और वापस कोलकाता में ही खत्म होगी।

इतना होगा किराया

कश्मीर की यात्रा के लिए बनाए गए इस स्पेशल पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी यानी होटल के कमरे में एक व्यक्ति के ठहरने वाले यात्रियों को 70,200 रुपये का किराया तय किया गया है। दो लोगों की ऑक्यूपेंसी यानी दो लोगों के एक साथ ठहरने के मामले में किराया 60,220 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन लोगों के एक साथ ठहरने के मामले में प्रति व्यक्ति 58,410 रुपये किराया है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *