Free doctor consultation: इलाज और डॉक्टर का नाम सुनते ही लोग सबसे पहले अपना बैंक बैलेंस चेक करते हैं। आज के समय में महंगी दवाएं और डॉक्टर का खर्च महंगा होना आम बात सी हो गई है। ऐसे में कोई अगर ये कहे कि एक जगह है ऐसी जहां डॉक्टर बेहद सस्ते में कंसल्ट करता (Free doctor consultation) है और दवाईयां भी सस्ती मिलती है तो कोई मानने को तैयार नहीं होगा कि ऐसा भी भला कैसे हो सकता है। लेकिन असल में ऐसा है। एक ऐसा स्टार्टअप है Healthmug जो लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है।
दो डॉक्टर्स ने मिलकर किया शुरू
अक्सर ये बात सुनने को मिल जाती है कि होम्योपैथिक या आयुर्वेदिक या यूनानी दवाएं एलोपैथिक दवाओं के मामले में काफी सही होती हैं और सस्ती भी मिल जाती हैं। लेकिन सवाल ये है कि इन्हें खरीदें कैसे इसके डॉक्टर कहां मिलेंगे। ऐसी तमाम तरह की परेशानियां मरीजों को देखने को मिलत जाती है। इसी दिक्कतों के बारे में दिल्ली में रहने वाले अनुभव बंसल और डॉ. मोहित अग्रवाल ने समझा और अप्रैल 2016 में शुरू किया Healthmug स्टार्टअप की शुरूआत की।
आज के समय में कंपनी का टर्नओवर करीब 30 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हेल्थमग का बिजनेस अभी पूरे देश में काम कर रहा है। यही नहीं करीब 16 हजार पिनकोड तक वह अपने प्रोडक्ट्स को डिलीवर करते हैं।
कैसे काम करता है Healthmug स्टार्टअप?
यह एक आयुष बेस्ड स्टार्टअप है। इसके को-फाउंडर मोहित अग्रवाल को आयुष का करीब 25 सालों का एक्सपीरियंस है। हेल्थमग के तहत बी2सी और बी2बी बिजनेस होता है। यही नहीं इसके साथ ही लोगों को मुफ्त कंसल्टेशन की सुविधा (Free doctor consultation) भी इसके तहत दी जाती है। हालांकि, जो डॉक्टर कंसल्टेशन देते हैं, उन्हें हेल्थमग की तरफ से पैसे मिलते हैं। मोहित और अनुभव ने पाया कि एलोपैथी में काफी ग्रोथ दिखाई दे रही है लेकिन आयुष में कोई ग्रोथ देखने को नहीं मिलता ऐसे में तेजी से लोगों तक पहुंचने के लिए दोनों ने ई-कॉमर्स को टारगेट कर अपना काम शुरू किया। उनकी इस टेक्नीक से बिजनेस तेजी से स्केल हो सका।
डॉक्टर कंसल्टेशन बुकिंग ऐसे करती है काम
इसके लिए यूजर से वेबसाइट पर ये चुनाव करवाया जाता है कि उस किस कैटेगरी की दवाई लेनी है। होम्यपैथिक, आयुर्वेदिक या फिर यूनानी। इसके बावजूद भी अगर मरीज या यूजर ये नहीं जानता है कि उसे किस कैटेगरी की दवाई लेनी है तो इसके लिए हेल्थमग की वेबसाइट पर बहुत सारे आर्टिकल पहले से ही मौजूद हैं। यूजर उसका फायदा ले सकता है। इसके बाद जैसे ही यूजर डॉक्टर कंसल्टेशन बुक (Free doctor consultation) करना चाहते हैं तो सबसे पहले यूजर को एक बॉट (Swasthi) से बात करनी होगी, जो ये समझेगा कि आपकी बात किस डॉक्टर से कराई जानी चाहिए। यूजर की परेशानी को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप के 3000 से भी अधिक डॉक्टर्स में से कुछ चुनिंदा के पास यूजर्स के पास कंसल्टेशन रिक्वेस्ट की सुविधा होती है। यह बिल्कुल ओला-उबर के जैसे ही काम करता है। उसके बाद कोई डॉक्टर जब यूजर से चैट, वॉइस कॉल या फिर वीडियो कॉल के जरिए बात करता है तो वो हेल्थमग से जुड़ता है।