Benefits of Travel Insurance: यात्रा लोगों के लिए बेहद खास होती है। लेकिन कई बार ऐसा कुछ हो जाता है जिसके बाद बीमा (Insurance) की जरूरत महसूस होने लगती है। यही वजह है कि जानकारों का मानना है कि चाहे आप रेल से यात्रा करें या प्लेन से इंश्योरेंस लेने में आपकी भलाई ही है। ये सुविधा इंस्टेंट टिकट के समय ही मिल जाती है।
यात्रा के लिए जरूरी इंश्योरेंस
साल 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल 80 लाख से ज्यादा लोगों ने अंतरराष्ट्रीय यात्राएं की। जनवरी-मार्च 2023 के दौरान 375.04 लाख यात्रियों ने डोमेस्टिक फ्लाइट से ट्रैवल किया। यात्रा पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में भारतीय लगातार आगे हैं। यही वजह है कि यात्रा बीमा यात्रा का एक जरूरी हिस्सा बनकर उभरा है। ये इसलिए जरूरी है कि यात्रा के दौरान अगर कहीं किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी सा सामना होता है या फिर किसी दूसरी तरह की परेशानियों से घिरते हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) काफी मददगार साबित होता है। एक सेफ साइड के लिए यात्रा बीमा (Travel Insurance) माना जाता है। कई देशों ने तो यात्रा बीमा को अनिवार्य ही कर दिया है। यात्रा बीमा (Travel Insurance) के फायदे
मेडिकल जरूरतों को पूरा करता यात्रा बीमा (Travel Insurance)
व्यक्तिगत यात्री, परिवार, बिनजेस यात्री और फॉरेन स्टडीज के लिए यात्रा करने वाले विद्यार्थी यात्रा बीमा (Travel Insurance) को जरूरी मानते हैं। ये सभी अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से यात्रा बीमा यात्रा बीमा (Travel Insurance) करवा लेते हैं। मेडिकल इमरजेंसी कभी भी और कहीं भी जरूरत के हिसाब से काम आ सकती है, जिसके कारण अचानक होने वाली भारी खर्च से बचा जा सकता है। मेडिकल इमरजेंसी के दौरान यात्रा बीमा (Travel Insurance) नियमों और कानूनों के अंतर्गत मेडिकल इवैकुएशन का कवर देता है।
सस्ती पॉलिसी बाजार में उपलब्ध
यात्रा बीमा (Travel Insurance) का प्रीमियम हर बजट में मिल जाता है। इसे हर यात्री की जरूरतों व परिस्थितियों के हिसाब से तैयार किया गया है। कोई इसे पूरे परिवार के लिए ले सकता है, जरूरत के हिसाब से कई यात्राओं तक बढ़ाया भी जा सकता है। अक्सर हवाई जहाज से यात्रा करने वाले व्यवसायिक यात्री विशेष वार्षिक, मल्टी-ट्रिप बीमा कराने में भी अपनी सहूलियत देखते हैं। यात्रा बीमा बहुत मामूली लागत में यात्रा को चिंतामुक्त बनाने का काम करती है।
चौबीसों घंटे सहायता के साथ विशेष लाभ
यात्रा बीमा होने पर व्यक्ति चाहे किसी भी टाइम जोन में हो या किसी भी समय हो उसे तुरंत मदद मिल जाती है। जरूरत के समय यात्री अकेला नहीं होता है। बीमा लेने पर उसे एक मजबूत 24×7 कॉल सेंटर सपोर्ट स्टाफ से चौबीसों घंटे मदद करती है।
यात्रा बीमा प्लान को चुनते समय ध्यान रखें ये बातें
ट्रैवल पॉलिसी यात्रा की पूरी अवधि के लिए हो इस बात का ध्यान जरूर रखें।
पॉलिसी के एक्सक्लूजन, लिमिट और पूर्व-निर्धारित शर्तों को अच्छी तरह से समझने के बाद ही पॉलिसी का चुनाव करें।
अस्पतालों और असिस्टेंस सेवाओं के नेटवर्क के बारे में भी पता जरूर करें। ये भी देख लें कि वो मेडिकल इमरजेंसी या यात्रा-संबंधी दूसरी परेशानियों के लिए 24/7 इमरजेंसी सहायता सेवाएं दे रहे हैं या नहीं।
इमरजेंसी सहायता और ग्राहक सहायता मिल रही है या नहीं ये भी देखें।
ऐसा प्रतिष्ठित बीमा प्रदाता चुनें जिसका क्लेम सेटलमेंट अनुपात और टर्नअराउंड टाइम अच्छा हो।

