श्रीनगर में होगा पहला ‘एयर शो’, युवाओं में एविएशन के प्रति रूचि जगाने हो रहा आयोजन


विश्व प्रसिद्ध डल झील अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन 26 सितंबर को आयोजित होने वाला एयर शो डल झील का अलग ही नजारा पेश करेगी। दरअसल कश्मीर के युवाओं में एविएशन सेक्टर और एयर फोर्स में रुचि जगाने के लिए 26 सितंबर को डल झील के ऊपर एयर शो का आयोजन होगा। इस एयर शो को ‘आजादी का महोत्सव’ नाम दिया गया है।

इस आयोजन में डल लेक के ऊपर मिग-21 बायसन और सुखोई-30 लड़ाकू विमानों का फ्लाईपोस्ट होगा। इन सब के अलावा पैरामोटर, पावर्ड हैंड-ग्लाइडर और आकाशगंगा स्काई डाइविंग टीम भी अपने शो का प्रदर्शन करेगी। इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। साथ ही ट्राइबल अफेयर्स विभाग 30 से 40 युवाओं को शॉर्टलिस्ट कर उनका चयन करेगा। चुने हुए युवाओं को मुफ्त पायलट ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कार्यक्रम में श्रीनगर और आस-पास के 4 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

इससे पहले साल 2008 में भारतीय वायुसेना ने एयर शो का आयोजन किया था। पर साल 2010 से लेकर 2016 तक के घाटी के अशांत हालातों के चलते इस तरह के किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन अब इन कार्यक्रमों के चलते घाटी के युवाओं को उम्मीदों की एक रोशनी मिलेगी।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *