PM MODI GLOBAL APPROVAL RATING: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!

Highlights:

  • दुनिया में लोकप्रिय हैं पीएम मोदी।
  • पीएम मोदी ने 71 प्रतिशत की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं।
  • 13 नेताओं की सूची में भारतीय पीएम पहले नंबर पर हैं।

PM Modi Global Approval rating: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में एक बार फिर लोकप्रिय नेता के रुप में चुने गए हैं। American data intelligence firm ‘The Morning Consult’ के सर्वे में यह कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ दुनिया के 13 राष्ट्र प्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है।

लिस्ट में सबसे ऊपर हैं पीएम मोदी

इस सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 71 प्रतिशत है। 13 से 19 जनवरी के बीच हुए इस सर्वे में भारतीय प्रधानमंत्री दुनिया के कई राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से बहुत आगे हैं। पीएम मोदी ने मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित कई बड़े नेताओं को लोकप्रियता के ग्राफ में पीछे छोड़ा है। इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति छठवें नंबर पर और ब्रिटिश प्रधानमंत्री 13वे नंबर पर है।

क्या कहती है सर्वे लिस्ट?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- 71 %
मेक्सिकन राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर- 66 %
इटली के पीएम मारिया द्रागी- 60 %
जापान के पीएम फुमियो किशिदा- 48 %
जर्मनी चांसलर ओलाफ शोल्ज- 44 %
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन- 43 %
कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो- 43 %
ऑस्ट्रेलियन पीएम स्कॉट मॉरिसन- 41 %
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज- 40 %
कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इ- 40 %

अमेरिका के डेटा Intelligence Firm The Morning Consult हर देश के वयस्कों के बीच सर्वे कर ये रैकिंग तैयार करती है। नवंबर में हुए पिछले सर्वे में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा थी। भारत के लिए ये काफी गर्व की बात है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में ही नहीं दुनिया में भी लोकप्रिय हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *