Highlights:
- कार सेफ्टी के लिए थ्री पॉइंट बेल्ट अनिवार्य
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
केंद्र सरकार ने कार राइड को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए आदेश जारी किया है। सरकार ने वाहन बनाने वाली कंपनियों को यह निर्देश दिया है कि अब से कार की सभी सीटों पर थ्री पाइंट बेल्ट अनिवार्य होगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि- कंपनियों को कार की पिछली सीट पर बीच में बैठने वाले यात्री के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट मुहैया कराना आवश्यक होगा। फिलहाल बनने वाली ज्यादातर कारों में अगली दोनों सीट और पीछे की कतार में दो लोगों के लिए ही थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट होती है। वहीं सेंटर या मिडिल रियर सीट के लिए सिर्फ टू-पॉइंट या लैप सीट बेल्ट दिया जाता है।
कार राइड को ज्यादा सुरक्षित बनाएगी थ्री पॉइंट बेल्ट सुविधा
थ्री पाइंट बेल्ट कारों में राइड को और ज्यादा सुरक्षित बनाएगी। इस आदेश को जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा- मैंने 9 फरवरी को ही फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत कार निर्माताओं को अपनी कारों की सभी फ्रंट फेसिंग पैसेंजर सीट पर थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि- सवारियों की सुरक्षा को देखते हुए सीट बेल्ट की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया गया है।
हाल ही में 6 एयरबैग नियम लागू
हाल ही में केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से 8 पैसेंजर तक के मोटर वाहनों में कम से कम 6 एयरबैग्स को अनिवार्य किया था। और इससे पहले 1 जुलाई, 2019 से ड्राइवर एयरबैग और 1 जनवरी, 2022 से फ्रंट पैसेंजर एयरबैग को अनिवार्य किया था। कारों में 6 एयरबैग और सभी सीट्स पर थ्री पॉइंट बेल्ट की सुविधा कारों की सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा।