NEW ZEALAND WOMEN VS INDIA WOMEN: सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाली भारतीय बनीं ऋचा घोष!

HIGHLIGHTS:

  • भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाया
  • वनडे में सबसे तेजी से हाफ सेंचुरी बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बनीं
  • 2008 में रुमेली धर के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा

भारतीय वुमन क्रिकेट टीम की ऋचा घोष ने New Zealand Women vs India Women 20-20 वनडे क्रिकेट में अपने अपने शानदार खेल से रिकॉर्ड बनाया है। 18 वर्षीय ऋचा ने New Zealand Women vs India Women वनडे में 26 गेंदों में अर्धशतक बनाया और सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो गईं। हालांकि भारत को इस मैच में हार मिली।

भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड

बारिश की वजह से इस गेम को 20-20 ओवरों का रखा गया। जब विकेटकीपर ऋचा क्रीज पर खेलने आईं तब भारत ने 4 विकेट पर केवल 19 रन बनाए थे। ऋचा ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज के साथ 77 रन की साझेदारी की और टीम की जीत की उम्मीदों को बनाए रखा। हालांकि, उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी मजबूती से नहीं खेल पाई और 17.5 ओवर में 128 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। मिताली राज ने भी 30 रन की पारी खेली और ऋचा के साथ 77 रनों की साझेदारी की।

कैसा रहा ऋचा का खेल?

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 52 रन की पारी में ऋचा घोष ने 4 छक्के लगाए। इसके साथ ही वह महिला वनडे में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाली भारतीय विकेटकीपर भी बन गईं हैं। उनसे पहले के बाकी विकेटकीपर बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 4 छक्के ही बनाए थे और ऋचा ने अपनी एक पारी में ही इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

ऋचा ने अपने अर्धशतक से रुमेली धर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। धर ने श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंदों में 50 रन बनाए थे।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *