संदीप माहेश्वरी ने क्या कहा फेक गुरु के बारे में ?

संदीप माहेश्वरी ने ये कहते है की पहले के ज़माने में आप खुद जाते थे गुरु के पास अब गुरु आपके पास आते है।

अभी ऐसा हो गया है की इसका just Opposite हो गया है अब तो गुरु Ads से ही मिल जाते है चाहे आपको जरुरत हो या न हो

ये Fake  गुरु कहते है की Desire नहीं रखने चाहिए और खुद के Desire के लिए वो Ads चलाते है।

आगे कहते है Sandeep Maheshwari की आप रिसर्च ही नहीं करते की इन गुरु के पास सही नॉलेज है की भी नहीं ?

अब तो ये एक सोशल मीडिया का मायाजाल बन गया  है जिसमे आपके साथ खेल  खेला जाता है चाहे फिर आप कोई भी situation में  हो

संदीप माहेश्वरी कहते है आपको हर टाइम अलर्ट रहना होगा इन Fake Guru  से बचने के लिए।

इसका यही सार है किसी एक इंसान को फॉलो मत करो व इंसान चाहे कोई भी हो क्यूंकि सबकी अपनी लाइफ की अलग-अलग प्रॉब्लम्स होती है।