संभाजी - छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे
संभाजी को “छवा” (मराठी में “शेर का बच्चा”) कहकर भी बुलाया जाता था
संभाजी राजे अपनी शौर्यता के लिये प्रसिद्ध थे, महादेव के भक्त थे
वे संस्कृत और 8 अन्य भाषाओं के ज्ञाता थे
उन्होंने अपने पिता के सम्मान में संस्कृत में बुधाचरित्र की रचना की
उस समय मराठों का सबसे प्रबल शत्रु मुगल बादशाह औरंगज़ेब था
11 मार्च 1689 को औरंगजेब ने संभाजी की बड़ी क्रूरता से हत्या कर दी
छत्रपति शिवाजी के समान ही देश और हिंदुत्व को समर्पित रहा