कोंडागांव के गांव में युवकों ने ही बना डाली 2 किमी सड़क

सतगांव में सड़क की खस्ताहाल से परेशान थे ग्रामीण

पंचायत से शिकायत करने पर भी सड़क की मरम्मत का काम नहीं हो रहा था

छुट्टी पर गांव आए एक फौजी ने लोगों को खुद सड़क बनाने का सुझाव दिया

सबने मिलकर 15 हजार रुपए का चंदा जमा कर कच्चा माल खरीदा

किसी ने अपने घर से ट्रैक्टर की मदद की तो किसी ने बिजली दी

ग्रामीण दिन में अपना काम करते और रात में सड़क बनाते थे

सभी ने मिलकर लगातार 3 रातों तक काम किया

इस तरह जनभागीदारी से गांव में सड़क बनकर तैयार हो गई है