सालों से Royal Enfield मोटरसाइकिल की मदद से Stunt  किये जाते है लेकिन इसके पीछे कारण क्या है? इस बारे में शायद ही  कोई जानता हो आज हम आपको परेड में Royal Enfield बाइक्स के इस्तेमाल के बारे में कुछ कारण बताएँगे

 सारा देश 75 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मानाने वाला है। इस दौरान दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर देश भर के अलग-अलग राज्यों से आए लोग अपने प्रदेश की झांकिया पेश करते हैं।

इसके साथ ही भारतीय सेना के जवान भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हैं।लेकिन इस दौरान सबसे ख़ास होता है भारतीय सेना के जवानों का मोटरसाइकिल स्टंट, जिसे देखने के लिए हर कोई बेहद उत्साहित रहता है

दमदार इंजन

Royal Enfield क्लासिक 350 में 346cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड UCE थम्पर इंजन  है, 19.3PS की मैक्सिमम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की ताकत रखता है ये दमदार इंजन सेना के जवानों का भार उठाने में पूरी तरह  सक्षम है। Power  की वजह से ये मोटरसाइकिल Stunt के लिए बेहतरीन मानी जाती है।

मजबूत डिजाइन

Royal Enfield मोटरसाइकिल्स को उनके दमदार डिजाइन के लिए जाना जाता है। Stunt के दौरान जब इस बाइक पर एक साथ कई जवान सवार हो सकते हैं और ये मोटरसाइकिल बेहतरीन मजबूती का भी प्रदर्शन करती है।

BALANCE

Royal Enfield का वजन आम Bikes  से थोड़ा ज्यादा रखा जाता है, लेकिन वजन बढ़ने की वजह से इसे चलाना और ज्यादा आसान होता है और इसके पीछे वजह है जबरदस्त बैलेंस का होना 

ATTACHMENTS

चौड़ी और मजबूत होने की वजह से Royal Enfield बाइक्स पर attachments  लगाना बेहद आसान होता है। ये अटैचमेंट्स तब काम आते हैं जब बाइक पर एक साथ कई राइडर्स सवार होते हैं। 

अब आपको समझ आ गया होगा की रॉयल एन्फील्डस की बाइक का इस्तेमाल गणतंत्र दिवस में क्यों किया जाता है , और भी आर्टिकल्स के लिए आज ही जुड़े seepositive वेब पोर्टल से