साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी हिट फिल्मों के लिए फेमस रजनीकांत का 73वां बर्थडे है.

शुरुआती दौर में वे कुली और कंडक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

12 दिसम्बर 1950 को जन्मे रजनीकांत का जन्म  बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ था.

रजनीकांत का असली नाम रजनीकांत नहीं बल्कि शिवाजी राव गायकवाड़ है.

रजनीकांत  नाम उनके माता-पिता ने मराठा के महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा गया था.

रजनीकांत अमिताभ बच्चन के काफी बड़े फैन हैं. उन्होंने अब तक के फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन के लगभग 11 फिल्मों का रीमेक कर चुके हैं

साउथ के लोग रजनीकांत को भगवान मानते हैं. वहां के लोग रजनी को थलाइवा कहकर भी बुलाते हैं जिसका अर्थ सुपरस्टार होता है

साउथ के लोग रजनीकांत को भगवान मानते हैं. वहां के लोग रजनी को थलाइवा कहकर भी बुलाते हैं जिसका अर्थ सुपरस्टार होता है