आजकल ऑनलाइन स्कैम की समस्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है 

चाहे आप कितना कर ले कही न कही ये Scam सुनने और देखने मिल जाते है 

ऐसे ही कुछ फेमस Scam के बारे में हम आज आपको बताएँगे 

जिसको जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान 

एनरॉन स्कैंडल (2001)

अपनी वित्तीय स्थिति को गलत तरीके से पेश कर अरबों डॉलर का नुकसान छिपाया

बर्नी माडॉफ पोंज़ी स्कीम (2008)

माडॉफ ने नए निवेशकों से पैसे लेकर पुराने निवेशकों को लौटाए, जबकि असल में कोई वैध लाभ नहीं कमा रहा था। इस स्कैम से निवेशकों को लगभग $65 अरब का नुकसान हुआ

फोल्क्सवागन इमिशन स्कैंडल (2015)

कंपनी ने डीज़ल कारों में ऐसा सॉफ़्टवेयर लगाया, जिससे वे उत्सर्जन परीक्षण में धोखा देकर पर्यावरण मानकों को पूरा करती दिखती थीं।

ऐसा ही बहुत से स्कैंडल है जिसको आप पढ़ सकते हैं हमारी वेबसाइट में लिंक नीचे दिया गया है