Meta (Facebook और Instagram की मालिक कंपनी) ने एक नया AI ट्रांसलेशन टूल लॉन्च किया है।

यह टूल वीडियो में स्पीकर की आवाज़ को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करता है और उसके होठों को उसी भाषा के साथ सिंक करता है।

इस फीचर का उद्देश्य वीडियो कंटेंट को विभिन्न भाषाओं में आसान और प्राकृतिक तरीके से समझना है।

मेटा का यह AI टूल ऑटोमेटिक डबिंग और लिप सिंकिंग करता है।

यह फीचर फिलहाल Instagram और Facebook के कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में है।

मेटा के अनुसार, यह फीचर Reels के ऑडियो को ऑटोमेटिक ट्रांसलेट करेगा, जिससे अलग-अलग भाषाओं के लोग भी एक दूसरे के कंटेंट का आनंद ले सकेंगे।

उपयोगकर्ता अब सेलेब्रिटी आवाज़ों वाले चैटबॉट्स का उपयोग कर सकते हैं।

जॉन सीना, डेम जुडी डेंच और क्रिस्टन बेल जैसे सेलेब्रिटीज ने AI चैटबॉट्स के लिए अपनी आवाज़ दी है।