जियो और एयरटेल ने 28 जून, 2024 से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

आपके चुने हुए प्लान के आधार पर कीमतों में 10% से 20% तक का इजाफा हुआ है।

जियो ने आखिरी बार 2021 में अपने रिचार्ज प्लानों की कीमतें बढ़ाई थीं, जबकि एयरटेल ने पिछले साल नवंबर में ऐसा किया था।

दोनों कंपनियों का कहना है कि लागत बढ़ने और 5G सेवाओं में निवेश करने की वजह से ये बदलाव किए गए हैं।

दोनों ही प्रदाताओं के कई लोकप्रिय प्रीपेड और पोस्टपेड प्लानों की कीमतें बढ़ी हैं।

जियो रिचार्ज में बदलाव

– ₹149 वाला प्लान अब 2GB डेटा देता है (पहले 1.5GB) – ₹199 वाला प्लान अब 3GB डेटा देता है (पहले 2GB) – ₹499 वाला प्लान अब 12GB डेटा देता है (पहले 11GB)

एयरटेल रिचार्ज में बदलाव

– ₹151 वाला प्लान अब 2GB डेटा देता है (पहले 1.5GB) – ₹201 वाला प्लान अब 3GB डेटा देता है (पहले 2GB) – ₹501 वाला प्लान अब 12GB डेटा देता है (पहले 11GB)

आपको क्या करना चाहिए?

– अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सबसे उपयुक्त प्लान चुनें। – अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा डेटा वाले प्लान पर विचार करें। – अगर आप ज्यादा कॉल करते हैं तो अनलिमिटेड कॉल वाले प्लान चुनें।