सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।

सरकार की इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम की तरफ से यह अलर्ट जारी किया गया है।

अलर्ट में कुछ सैमसंग यूजर्स से तुरंत अपना स्मार्टफोन अपडेट करने की सलाह दी गई है।

जिन Users का   फोन अभी एंड्ऱ़ॉयड 11, 12, 13 या फिर 14 पर रन कर रहा है। वो Update  कर ले तुरंत। 

CERT-In के मुताबिक अगर फोन को अपडेट नहीं किया जाता तो हैकर्स और स्कैमर्स आसानी से आपके फोन को निशाना बना सकते हैं।

CERT-In की तरफ से जारी की गई वार्निंग हाई रिस्क कैटेगरी की वार्निंग है।

अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी प्राइवेसी और डेटा ब्रीच हो सकता है।