कभी-कभी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए रिस्क भी लेना पड़ता है। अगर अपने आप पर विश्वास हो तो बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

ऐसा ही कुछ कर दिखाया है स्टॉक ब्रोकिंग ऐप Groww के ग्रो के सह-संस्थापक और सीईओ ललित केशरे (Lalit Keshre) ने।

 शुरुवात  हुई  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट में नौकरी छोड़ने से 

ललित ने साल 2016 में तीन अन्‍य सहयोगियों के साथ ग्रो को शुरू किया और सात ही साल में इस स्‍टार्टअप ने देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म बन गई

ग्रो में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भी विश्वास जताया।