Google में पाना चाहते हैं नौकरी?

जानिए कैसे पाए गूगल में नौकरी ?

हाई पेड JOB और FACILITY के मामले में गूगल अव्वल है।

 हजारों युवा हर साल Google में नौकरी करना चाहते हैं।

ये भी भ्रांति लोगों के मन में हमेशा होती है कि IIT से पढ़ने वालों को ही Google नौकरी देता है। लेकिन ऐसा नहीं है।

जानते हैं अगर आप भी Google में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा।

सबसे पहले आप गूगल के कल्चर, वैल्यूज, प्रोडक्ट्स और मिशन की अच्छी समझ हासिल करने के लिए रिसर्च करें।

Google आमतौर पर मजबूत टेक्निकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल के साथ फील्ड में एक्सपीरियंस भी मांगता है। इसलिए रेलिवेंट वर्क एक्सपीरियंस जरूर हासिल करें।

अपना एक अच्छा बायोडेटा तैयार करें और उसमें अपने स्किल्स के बारे में सही बात लिखें।

नौकरी खोजने के लिए आप Google की करियर वेबसाइट (https://careers.google.com/) पर तलाश करते रहें।

यहां आप एक Google अकाउंट बनाएं फिर सभी जानकारी भरते हुए ऑनलाइन आवेदन करें।