1. छत्तीसगढ़ में ई-बस सेवा का आगाज
1. रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में जल्द शुरू होंगी ई-बसें।
1. केंद्र सरकार ने 240 ई-बसों को दी मंजूरी।
1. पीएम ई-बस योजना के तहत शहरों को किफायती और सुगम परिवहन मिलेगा।
1. बसों की खरीद और संचालन के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता।
1. शहरों में बस डिपो और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा निवेश।
1. योजना में पूरी पारदर्शिता के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट अनिवार्य।
1. बसों के संचालन का हिसाब हर तीन महीने में देना होगा।
1. मीडियम और मिनी श्रेणी की बसों को चलाने की योजना।
1. पर्यावरण संरक्षण के लिए ई-बसें कम करेंगी कार्बन उत्सर्जन।
1. छत्तीसगढ़ के शहरों में वायु गुणवत्ता में होगा सुधार।
1. नागरिकों को मिलेगा आरामदायक और ऊर्जा दक्ष आवागमन।