उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर की रहने वाली एक 13 वर्षीय को मिला जॉब ऑफर

बच्ची ने अपनी बहन की जान बचाने के लिए इस्तेमाल किया था टेक्नॉलजी।

आनंद महिंद्रा लड़की की बुद्धिमता से हुए प्रभावित।

बच्ची ने एलेक्सा की मदद से बहन को बंदर से बचाया था।

13 वर्षीय बच्ची के घर में बंदर घुस आया तब लड़की ने धैर्य और साहस का परिचय दिया और एलेक्सा को कुत्ते की आवाज निकालने को कहा।

आनंद महिंद्रा ने एक्स पर लिखा- आज के युग का महत्वपूर्ण सवाल है कि हम टेक्नोलॉजी के गुलाम बनेंगे

या मालिक। इस बच्ची की स्टोरी से हमें पता चलता है कि टेक्नोलॉजी को कैसे इंसानों की मदद के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, इस बच्ची की सोचने की क्षमता कमाल की