उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों के लिए अगस्त 2024 में हुई परीक्षा की कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है।
दस्तावेज सत्यापन और फिजिकल टेस्ट के लिए 1,74,316 उम्मीदवारों को बुलाया गया है।
– कुल पद: 60,244 – चयनित उम्मीदवार: 1,74,316 (ढाई गुना अधिक) – अगले चरण:दिसंबर तीसरा सप्ताह: दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST)। जनवरी तीसरा सप्ताह: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)।
आधिकारिक कटऑफ अंक इस प्रकार हैं: – सामान्य (General): 214.04644 – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 187.31758 – अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 198.99599 – अनुसूचित जाति (SC): 178.04955 – अनुसूचित जनजाति (ST): 146.73855
महिला अभ्यर्थियों के लिए: – सामान्य श्रेणी: 203.90879 होमगार्ड्स के लिए: – OBC श्रेणी: 59.00371
UPPRPB ने पहले आंसर की जारी की थी और उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की थीं। सभी आपत्तियों का समाधान करने के बाद कटऑफ लिस्ट जारी की गई है।
कटऑफ के आधार पर चुने गए उम्मीदवार इन चरणों से गुजरेंगे: 1. दस्तावेज़ सत्यापन 2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST) 3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: http://uppbpb.gov.in अपने सपनों की पुलिस वर्दी पाने का मौका हाथ से न जाने दें!