भारत में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है।

 7 चरणों में मतदान होने हैं।

ऐसे में क्या आप जानते हैं कुछ लोग भारत में रहने के बावजूद वोट नहीं दे सकते हैं।

ऐसे लोगों को D-वोटर कहा जाता है।

 D-वोटर से मतलब डाउटफुल या संदिग्ध होता है।

इन लोगों की नागरिकता को लेकर संदेह है।

अकेले असम में ही 1 लाख से ज्यादा D-वोटर हैं।

D-वोटर्स को वोट के अलावा और भी कई सुविधाएं नहीं मिलती हैं जो भारतीय नागरिकों को मिलती हैं।