भारत सरकार कुल 4 तरह के पासपोर्ट जारी करती है।

ब्लू पासपोर्ट, ऑरेंज पासपोर्ट, व्हाइट पासपोर्ट और डिप्लोमेटिक पासपोर्ट या मैरून पासपोस्ट।

इन पासपोर्ट के रंगों के आधार पर ही आम भारतीयों को सरकारी अधिकारियों और राजनयिकों से अलग रखा जाता है।

ब्लू पासपोर्ट सबसे कॉमन पासपोर्ट है, जो आम नागरिकों को जारी होता है।

ऑरेंज पासपोर्ट उन भारतीय नागरिकों को जारी होता है, जो सिर्फ 10वीं तक ही पढ़े होते हैं। ज्‍यादातर उन भारतीयों के लिए जारी होता है जो विदेश में माइग्रेंट लेबरर के तौर पर काम करने के लिए जाते हैं।

भारत सरकार, सरकारी कामकाज से विदेश यात्रा करने वाले अपने अधिकारियों को व्हाइट पासपोर्ट जारी करती है। कस्टम चेकिंग के समय उनके साथ सरकारी अधिकारियों जैसा बर्ताव होता है।

हाईप्रोफाइल सरकारी अफसरों, राजनयिकों और सरकार के प्रतिनिधियों को डिप्लोमेटिक पासपोर्ट जारी होता है।