इसलिए डॉ विकास दिव्यकीर्ति कहते है की इसी जिंदगी में होते हुए अपनी जिंदगी को बेहतर कैसे बनाया जाये ? अपनी बाकी चीजों से कंप्रोमाइज करते हुए अपनी जिंदगी को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है ? इसके लिए 4-5 पैरामीटर तय करना होगा।
सबसे गहरा parameter यह है कि आपके पास जीने का कोई purpose होना चाहिए या नहीं और है तो कितना बड़ा purpose है?
कुछ लोग ये Parameter set किये है कि मुझे सबको हराकर First आना है या करोड़पति बनना है, ये सारे Purpose ठीक है लेकिन यह Purpose बहुत दूर तक Help नहीं करेंगे इससे बेहतर होता है एक समय के बाद कि आप अपनी creative insight को आगे बढ़ाए
इस तरह आप अपनी जिंदगी को दिन प्रतिदिन बेहतर बना सकते है , और भी लेख पढ़ने के लिए आज ही विजिट करे www.seepositive.in