LEENA NAIR: वैश्विक तौर पर शानदार लीडर बनकर उभर रहे हैं भारत की जड़ों से जुड़े लोग!
लीना नायर का संबंध महाराष्ट्र के कोल्हापुर से है। उन्होंने झारखंड के सेंट जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से अपनी पढ़ाई की है और गोल्ड मेडल भी जीता है। लीना ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) में 30 साल पहले एक मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। यहीं वे 2016 में CHRO बनीं। लीना यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की CHRO थीं।