Padma Award 2023: काष्ठ शिल्प से 400 बंदियों की जिंदगी संवारने वाले अजय कुमार मंडावी को मिला पद्म सम्मान!
Padma Award: काष्ठ कला से कैदियों का जीवन संवारने वाले छत्तीसगढ़ के अजय कुमार मंडावी को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया अजय कुमार मंडावी ने कांकेर केंद्रीय जेल (Kanker Central Jail) में बंद 400 से अधिक कैदियों को कई सालों तक जेल में काष्ठ कला सिखाया।