प्रेरणा: 6 साल की रोली ने बचाई 5 जिंदगियां, अंगदान कर बनीं दिल्ली एम्स की सबसे छोटी उम्र की डोनर!
6 साल की छोटी सी रोली भले ही अब दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी कहानी हर किसी को भावुक कर रही है। ये छोटी बच्ची दिल्ली की रहने वाली थी। और उनकी मृत्यु के बाद रोली के माता-पिता ने उसका अंगदान कर 5 लोगों को नई जिंदगी दी है।