PRAGGNANANDHAA VS MAGNUS CARLSEN: 16 वर्षीय भारतीय ग्रैडमास्टर आर. प्रागननंदा ने विश्व नंबर-1 कार्लसन को हराया!
Praggnanandhaa vs Magnus Carlson: भारत के 16 साल के युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रागननंदा (R Praggnanandhaa) ने विश्व नंबर-1 चेस मास्टर मैगनस कार्लसन को हराया। प्रागननंदा ने कार्लसन को ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में हराया। उन्होंने अपने शानदार गेम से 39वें चाल में हराया। इस जीत से पहले कार्लसन ने लगातार तीन बाजियां जीती थीं।