UGC: दोहरी डिग्री को लेकर यूजीसी का फैसला, भारतीय और विदेशी, संस्थानों से डिग्री ले सकेंगे स्टूडेंट्स
भारतीय छात्र अब एक साथ दो जगहों से डिग्री ले सकेंगे। यूजीसी ने अहम फैसला लेते हुए कहा है कि छात्र देश और विदेशों के उच्च शिक्षा संस्थानों में एक ही कोर्स के अलग-अलग हिस्सों की पढ़ाई करके तीन तरह की डिग्रियां एक समय में हासिल कर सकेंगे।