‘बीमा सुगम’ से मिलेगी UPI जैसी सुविधा, खास डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो रहा है काम
इंश्योरेंस सुरक्षा देता है। यही वजह है कि आज हर कोई इंश्योरेंस को लेकर जागरूक हो चुका है। लेकिन क्या हो जब इंश्योरेस के क्षेत्र में ब्रोकर, एजेंसी जैसी तमाम बीच वाले कामों से मुक्ति मिल जाए और काम सीधे-सीधे दो पक्षों के बीच ही निपट जाए।