जीरो पॉल्युशन पर बेस्ड है हैदरबाद की कॉफी शॉप, आनंद महिंद्रा भी हैं मुरीद!
कभी किसी शाम आप हैदरबाद में हों तो ‘कॉफी ऑन द गो’ की कॉफी जरूर ट्राई करें। बेशक कॉफी अच्छी है लेकिन कैफे के कॉफी बेचने का आइडिया एक सकारात्मक पहलू की तरफ आकर्षित करता है। दरअसल यह कैफे एक इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पर है। जो लोगों को कॉफी के साथ पर्यावरण सुरक्षा का भी संदेश देती है।