INDIA SURPASSES FOOD: ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत बना नंबर-1 फूड सप्लायर!
पिछले कुछ सालों में भारत के साथ अरब देशों के संबंध लगातार अच्छे हुए हैं। एक तरफ जहां अरब देशों का भारत में निवेश बढ़ा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत भी अरब देशों में Food Exports में पहले नंबर पर आ गया है। पहली बार यह हुआ है कि 15 सालों में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़कर अरब देशों में नंबर वन फूड सप्लायर बना गया है।