Gold tea: असम की सुनहरी चाय ने रिकॉर्ड की अपने नाम, लाख रुपए प्रति किलो से बिकी गोल्ड टी!
भारत का पूर्वोत्तर राज्य असम खूबसूरती के लिए तो मशहूर है ही, चाय के लिए भी दुनिया में इसका कोई जवाब नहीं। और इस बात को पूरी तरह साबित कर दिया हाल के असम में हुए टी ऑक्शन ने। जहां असम की सुनहरी चाय को रिकॉर्ड बोली 1 लाख रुपए में खरीदी गई।