DELHI TO LONDON BUS: अब बस से कर सकेंगे दिल्ली से लंदन का सफर!
अब दिल्ली से लंदन तक का सफर बस से भी की जा सकेगी। ये बात भले ही मजाक जैसी लग रही होगी लेकिन यह हकीकत है। दरअसल भारत-म्यांमार सीमा पर आवाजाही सामान्य होने के साथ ही अब दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा (Delhi To London Bus) शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है। उम्मीद ऐसी है कि यह सेवा इसी साल सितंबर महीने से शुरू हो जाएगी।