Digi Yatra: अब एयरपोर्ट पर होगी आसान चेक-इन, बोर्डिंग पास की जगह फेस रिग्निशन से होगा काम!
दिल्ली एयरपोर्ट पर डिजी (डिजिटल) यात्रा सिस्टम के तहत भी यात्रा की सुविधा शुरू की गई है। लगभग 20 हजार यात्रियों पर इसका ट्रायल सफल होने के बाद अब 15 अगस्त से टी-3 से इस सुविधा की शुरुआत की गई है।