ZARA RADARFORD: 19 साल की उम्र में दुनिया का चक्कर लगाने वाली पहली महिला!
19 साल की Zara Radarford विश्व की ऐसी पहली महिला बन गई हैं जिन्होंने अकेले दुनिया का चक्कर लगाया। जारा ने एक छोटे से प्लेन के जरिए दुनिया को नाप डाला है। 20 जनवरी को जारा अपने माइक्रो लाइट प्ले न से बेल्जियम के कोर्टरिज्कि एयरपोर्ट पर उतरीं। उन्होंने 5 महीने में 5 महाद्वीपों की यात्रा पूरी की।