NITI Aayog CEO: स्वच्छ भारत की अगुवाई करने वाले Parameswaran Iyer संभालेंगे NITI आयोग की कमान!
पूर्व आईएएस Parameswaran Iyer नीति आयोग (Niti Aayog) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाए गए हैं। वे पूर्व में पेयजल और स्वच्छता सचिव रह चुके हैं। पिछले साल जुलाई में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था।