74 साल बाद कम हुआ भारत-पाकिस्तान बंटवारे में बिछड़े भाइयों का दर्द!
74 साल बाद एक-दूसरे से मिले सगे भाई। भारत-पाक बंटवारे में बिछड़े थे दोनो भाई। श्री करतारपुर साहिब में हुई भाईयों की मुलाकात। ये दोनों भाई भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय अलग हो गए थे। एक भाई मोहम्मद सदीक पाकिस्तान चले गए थे तो दूसरे भाई मोहम्मद हबीब आका भारत में रह गए।