I-Hub scheme: अब गुजरात मॉडल पर छत्तीसगढ़ में शुरु होगा I-Hub

I-Hub scheme: राज्य सरकार प्रदेशवासियों के हितों के लिए योजनाएं लागू करते रहती है। इन्हीं योजनाओं में से एक है ‘आई-हब’ योजना। यह योजना प्रदेश के लोगों के नए इनोवेशन और सोच को एक मंच देने के लिए तैयार किया गया है।  इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने गुजरात के साथ एमओयू पर साइन भी किया है। आइए जानते हैं कैसे ये योजना आपको अपना स्टार्टअप शुरु करने में मदद कर सकती है।

क्या है आई हब योजना?

आई हब योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लोग अपनी नए इनोवेशन आइडियाज को सरकार के साथ शेयर कर सकते हैं। सरकार आपकी योजना को डेवलप करने में मदद करेगी। आई-हब में अपने आइडिया शेयर करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। रजिस्ट्रेशन के बाद हाई-हब में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। इस योजना का शुभारंभ नवंबर में इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस योजना की जानकारी दी, “आई-हब छत्तीसगढ़ को, आई-हब गुजरात की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। आई-हब छत्तीसगढ़ ने इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आई-हब गुजरात के साथ एमओयू साइन किया है। यह एक ऐसा मंच साबित होगा जो राज्य के युवाओं के विचारों को सुनेगा और अगर विचार योग्य लगता है तो उसे मंजूरी दी जाएगी और इसके लिए फंड या डोनेशन की भी व्यवस्था की जाएगी।b

योजना के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन

अपने इनोवेटिव आइडियास को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सबसे पहले युवाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अगर आपका आइडिया इनोवेटिव हुआ तो इसके लिए आपको हर तरह की मदद पहुंचाई जाएगी। यह मदद फंड, एक्सपर्ट के मेंटरशिप, और इंडस्टि्रयल सपोर्ट के रूप में दिया जाएगा। आई-हब छत्तीसगढ़ का पहला इनोवेशन हब होगा जो छत्तीसगढ़ के विकास को एक नया आयाम देगा।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *