Ayodhya Diwali: आकर्षण का केंद्र बना आयोध्या का दिवाली, पर्यटकों ने देखी राम की नगरी!
भारत में दिवाली सिर्फ एक त्यौहार नहीं है बल्कि संस्कार है, जीत का अवसर है, मर्यादा पुरुषोत्तम राम का विजय उत्सव है। भारत के अयोध्या में इसका भव्य रूप देखा जा सकता है। सरयू के तट पर दीपोत्सव पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना। यहां भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण तो चल ही रहा है, मगर उससे पहले पिछले सात साल से हर वर्ष आयोजित हो रहे दीपोत्सव के कारण अयोध्या की भव्यता ने भगवान राम के आस्था का विंहगम रूप प्रदर्शित किया।
हजारों की संख्या में पहुंचे पर्यटक
दीपोत्सव देखने भारतीय पर्यटक तो आयोध्या पहुंचे उनके साथ ही देश-विदेश में अयोध्या को लेकर कौतुहल का भी बढ़ावा मिला है। यही वजह है कि अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। इनमें भारतीय पर्यटक के अलावा विदेशी सैलानियों की रुचि भी प्रभु श्रीराम की नगरी में गहरी हुई ।
बढ़ी विदेशी पर्यटकों की संख्या
अयोध्या में साल 2017 से दीपोत्सव की शुरूआत हुई है। तब से लेकर अब तक यहां 1,78,32,717 भारतीय और 25,141 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे हैं। साल 2017 में कुल 1,78,57,858 श्रद्धालुओं ने रामनगरी में दर्शन-पूजन कर खुद को धन्य किया। इस साल 61,93,537 भारतीय एवं 2,611 विदेशी मिलाकर कुल 61,96,148 पर्यटक आयोध्या पहुंचे थे।
राम की नगरी में बढ़े रोजगार के अवसर
अयोध्या में जैसे-जैसे राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच रहा है वैसे-वैसे यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से अयोध्या में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।
कुछ रिपोर्ट्स कहते हैं कि जनवरी माह में राम मंदिर में जब रामविराजमान होंगे तो यहां देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं व विदेशी पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी देखी जाएगी। अयोध्या को फोर लेन व सिक्स लेन सड़कों से जोड़ा जा रहा है ताकि पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो। श्वस्तरीय हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा तमाम तरह की दूसरी सुविधाएं भी अयोध्या में डेवलप की जा रही है।