Swayam Prabha: परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को गाइडेंस की जरूरत पड़ती ही है। लेकिन हर स्टूडेंट बड़े शहरों में महंगी कोचिंग जॉइन नहीं कर सकता। ऐसे ही स्टूडेंट्स के लिए हेल्पफुल साबित हो रही है (swayam prabha) “स्वयं प्रभा”। आइए जानते हैं क्या है ये योजना और कैसे ये विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में मदद कर रही है।
क्या है ‘स्वयं प्रभा’ ?
‘स्वयं प्रभा’, (swayam prabha)शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की एक पहल है। इसके तहत शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के लिए 80 हाई क्वालिटी एजुकेशनल चैनल चला रही है। ऐसे स्टूडेंट्स जो कोचिंग की हाईफाई फीस नहीं दे सकते वो इसका लाभ ले रहे हैं। इस चैनल में हायर एजुकेशन, मीडिल स्कूल एजुकेशन और कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स के लिए लेक्चर अवेलेबल हैं।
DTH पर भी उपलब्ध
स्वंय प्रभा के तहत DTH पर भी की एजुकेशनल चैनल्स को शामिल किया गयाहै। हर चैनल दिन में 8 घंटे कार्यक्रमों का टेलीकास्ट करते हैं। इन्हें 3 बार रिपीट टेलीकास्ट भी किया जाता है। यहां दिखाए गए कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार दिखाए जाते हैं। 8 घंटे के रिकॉर्डेड क्लास के अलावा 4 घंटे का लाइव लेक्चर भी दिखाया जाताहै। जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है वो DTH के जरिए यहां से पढ़ाई कर सकते हैं। ये चैनल वेब पोर्टल www.webcast.gov.in पर भी उपलब्ध है।
कैसे लें इसका लाभ?
स्वयं प्रभा का लाभ लेने केलिए विद्यार्थियों को स्वयं प्रभा पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं—
– सबसे पहले स्वयं प्रभा की वेबसाइच https://swayamprabha.gov.in/ पर जाएं।
– इसके बाद Login या Registration पर क्विक करें
– इसके बाद ‘Not Registered ?’ दिखेगा, उसपर क्लिक करें
– यहां ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैटेगरी फील करें
– Captcha डालें फिर प्रोसेसे पूरा करने के लिए Sign Up पर क्लिक करें
इस तरह से आप स्वयं प्रभा पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट बन जाएंगे और इसका लाभ ले सकेंगे।
कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी?
स्वयं प्रभा पोर्टल(swayam prabha) पर स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई से संबंधित कई फैसिलिटीज दी गई है, जो इस तरह हैं-
– हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सांकेतिक भाषा, मेडिकल एग्जाम, लॉ जैसे बहुत से सब्जेक्ट्स के लाइव वीडियो देखें जा सकते हैं
– आगे कौन सी क्वासेस होने वाली है इसके लिए आपको पहले से शेड्यूल दे दिया जाएगा
– लाइव वीडियो का रिपीट टेलीकास्ट देखने की भी सुविधा है
Video देखने के लिए क्या करें?
स्वयं प्रभा पोर्टल पर लाइव वीडियो देखने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
– सबसे पहले Home पर क्लिक करें
– अपनी कैटेगिरी चुनें जैसे हायर एजुकेशन, मीडिल या प्रायमरी
– Live लिखे हुए आइकॉन पर क्लिक कर वीडियो देखें
– रिपीट टेलीकास्ट केलिए Time वाले आइकॉन पर क्लिक करें
-Time पर रिपीट टेलीकास्ट का समय दिखाई देगा उस समय पर वीडियो दोबारा देख सकते हैं