Financial Management: मुसीबत में काम आ सकती है मेडिक्लेम, जानें इसका फायदा!

  • Post author:
  • Post last modified:June 22, 2022
  • Reading time:1 mins read
You are currently viewing Financial Management: मुसीबत में काम आ सकती है मेडिक्लेम, जानें इसका फायदा!


मेडिक्लेम आपके जरूरत के समय काफी मददगार साबित हो सकती है। इसके अंतर्गत मेडिकल खर्चे, भुगतान जैसी तमाम जानकारियां मौजूद होती हैं। लेकिन कई बार आवश्यक जानकारी के अभाव में हम मेडिक्लेम का फायदा नहीं ले पाते हैं। जानते हैं मेडिक्लेम से जुड़ी कुछ जरूरी बातें-

मेडिक्लेम से इनकम टैक्स में मिलती है राहत

हम अपने परिवार के स्वास्थ्य बीमा पर जो रकम ख़र्च करते हैं उस पर इनकम टैक्स की धारा 80डी के तहत टैक्स में छूट मिलती है। अगर आपके किसी फैमिली मेंबर की उम्र 60 वर्ष से कम है तो 25 हज़ार रुपए तक के प्रीमियम भुगतान पर टैक्स छूट दी जाती है। अगर माता-पिता या किसी बुजुर्ग परिजन की उम्र 60 से ज्यादा है और उन्होंने कोई भी मेडिक्लेम स्कीम नहीं ली है तो उनके उपचार का ख़र्च उठाने वाले को उस व्यय पर 50 हज़ार रूपए तक की छूट मिल सकती है।

बीमा खरीदने की सही उम्र

मेडिक्लेम बीमा 0 वर्ष से सामान्यतः 50 वर्ष की उम्र तक लिया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति को कम उम्र में मेडिक्लेम पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए। जिससे आकस्मिक होने वाली बीमारी या दुर्घटना के दौरान मदद मिल सके। बीमा सुरक्षा बिना मेडिकल जांच पॉलिसी के मिल जाती है। कम प्रीमियम में मेडिक्लेम पॉलिसी उपलब्ध होती है।

बीमा पॉलिसी में क्या-क्या होगा कवर

अगर किसी को पहले से कोई बीमारी है तो मेडिक्लेम लिया जा सकता है लेकिन उस बीमारी की जानकारी कंपनी को देनी पड़ती है। उसी आधार पर कंपनी उस बीमारी को सामान्यतः 4 वर्ष के बाद कवर करती है। कुछ बीमारियां होने पर कंपनियां डायबिटीज़ कवर, कार्डियो प्लान इत्यादि जैसे विशेष प्लान भी मुहैया करवाती हैं।

Leave a Reply