PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त हो चुकी है जारी, किसानों को मिल रहा सरकार की योजना का लाभ, देखें डिटेल्स

  • Post author:
  • Post last modified:October 18, 2022
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त हो चुकी है जारी, किसानों को मिल रहा सरकार की योजना का लाभ, देखें डिटेल्स


PM Kisan Yojana 12th installment status: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है। जिसके तहत योजना से जुड़े किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। यानी कि सालाना कुल 6 हजार रुपये सीधे योजना से जुड़े किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। भारत में बड़ी संख्या में किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इस बार की किस्त भी किसानों के बैंक खाते में भेजे जा चुके हैं। लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके किस्त के पैसे अब तक उनके बैंक खाते में नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो आप अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 8 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खाते में योजना के तहत दी जाने वाली 12वीं किस्त भेजी जा चुकी है। ऐसे में लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा उन्हें जानकारी भी नहीं मिल पाई है, लेकिन अगर आपको मैसेज नहीं आया है तो आप अपने बैंक खाते को चेक करके पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।

लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका

प्रथम चरण- अगर आप पात्र किसान हैं और आपके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं, तो ऐसे में आप अपना नाम लिस्ट में जांच सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर विजिट करें।

दूसरा चरण

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर ‘फॉर्मर कॉर्नर’ वाले ऑप्शन को देखना है। इस पर क्लिक करें और फिर आगे आपको ‘बेनिफिशरी लिस्ट’ पर जाना होगा।

तीसरा चरण

फिर आप मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। जानकारी भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर दें।

चौथा चरण

सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक करके अपने स्टेटस का पता कर सकते हैं।


Leave a Reply