![]()
आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन जारी है। क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों पर करोड़ों में बोली लगाई जा रही है। इस ऑक्शन में खिलाड़ियों की किस्मत बदल रही है। लेकिन इस बार आईपीएल ऑक्शन खास रही है। इसकी वजह यह है कि अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम में उनके खेल प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल नीलामी में जगह मिली है। अनकैप्ड खिलाड़ी वे खिलाड़ी होते हैं जिन्होंने कभी अंतर्राष्ट्रीय खेल में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है।
सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी आवेश खान
आईपीएल 2022 ऑक्शन में आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है जिसके बाद वेआईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। आवेश बेहद गरीब परिवार से आते हैं। लेकिन उन्होंने कभी अपनी परिस्थितियों को अपने खेल पर हावी नहीं नहीं होने दिया। उनके खेल की बात करें तो वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल चुके हैं। उन्होंने 25 मैचों में 29 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.23 रही है। इनके अलावा और भी अनकैप्ड शानदार खिलाड़ियों को भी आईपीएल मेगा ऑक्शन में जगह मिली है।
शाहरुख खान (भारत)- 9 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ।
राहुल तेवतिया (भारत) - 9 करोड़ रुपये में गुजरात ने खरीदा।
राहुल त्रिपाठी (भारत)- 8.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए।
शिवम मावी (भारत)- 7.25 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलेंगे।
अभिषेक शर्मा (भारत)- 6.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे।
रियान पराग (भारत)- 3.80 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
डेवॉल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका)- 3 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस में शामिल।
अभिनव मनोहर (भारत)- 2.60 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा।
खेल प्रदर्शन के लिए आईपीएल के जरिए मिल रहा है प्लेटफॉर्म
अपने देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। और भारत जैसे देश में लोगों के लिए खाना, कपड़ा और मकान के अलावा क्रिकेट कहेंगे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि हर दूसरा आदमी क्रिकेट को पसंद करता है। ऐसे में आईपीएल उन होनहार खिलाड़ियों को मंच देता है जो किसी वजह से भारत के लिए नहीं खेल पाते। कई बार उन्हें आईपीएल में प्रदर्शन के जरिए भी इंडियन टीम में शामिल होने का मौका मिलता है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *