Highlight:
- भारत की फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’ को ऑस्कर नॉमिनेशन
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में शामिल
- ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 लॉस ऐंजलिस के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को आयोजित होगी
भारत की ‘राइटिंग विद फायर’ ऑस्कर की 2022 की नॉमिनेशन में शामिल हो गई है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में शामिल यह भारतीय कहानी भारतीय दलित महिलाओं के अखबार से जुड़ी है। 94वें ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड इस फिल्म को रिंटू थॉमस और सुष्मिता घोष ने डायरेक्ट किया है।
दलित महिलाओं के अखबार की कहानी ‘राइटिंग विद फायर’
‘राइटिंग विद फायर’ पत्रकारिता पर आधारित कहानी है। इस कहानी में दलित महिलाएं मिलकर ‘खबर लहरिया’ नामक अखबार निकालती हैं। यह कहानी दलित महिलाओं के महत्वकांक्षाओं पर आधारित है। डॉक्यूमेंट्री में यह दिखाया गया है कि दलित महिलाओं ने इस अखबार को डिजिटल माध्यम में लाने के लिए किन-किन मुश्किलों का सामना किया। और कैसे महिलाओं की इच्छाशक्ति ने अपने मुकाम को हासिल किया।
कई प्लेटफॉर्म्स पर मिले अवार्ड
राइटिंग विद फायर डॉक्यूमेंट्री को अब तक कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर 20 से भी ज्यादा अवॉर्ड मिल चुके हैं। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 लॉस ऐंजलिस के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को आयोजित होगा। राइटिंग विद फायर के नॉमिनेट होने पर फिल्म की डायरेक्टर सुष्मिता घोष काफी खुश हैं और उनका कहना है कि यह उनके लिए और भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ा क्षण है। उन्हें इस बात पर काफी गर्व महसूस हो रहा है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *