Highlights:
- 6 फरवरी को भारत के खेलेगी 1000वां मैच |
- रोहित शर्मा के कप्तानी में भारत खेलेगी 1000वां मैच |
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा वन-डे |
भारत 6 फरवरी 2022 को अपना 1000वां वनडे टेस्ट सीरिज खेलने जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला जाने वाला यह क्रिकेट मैच ऐतिहासिक होगा क्योंकि दुनिया में भारत पहला ऐसा देश होगा जो 1000वां टेस्ट मैच अपने नाम करेगा। दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से 3 दिवसीय वनडे सीरीज खेलेगी और मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे 1974 में खेला था।
भारत ने अपना पहला वनडे मैच अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेला था। अगर बात करें तो अब तक भारत के 242 खिलाड़ी वन-डे मैच खेल चुके हैं। देखिए कैसा रहा भारत का अब तक का वनडे क्रिकेट का इतिहास।
999 मैचों में 563 सचिन तेंदुलकर के नाम
भारत ने पिछले 48 सालों में 999 वनडे खेले हैं जिसमें 563 भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है। जिनमें से तेंदुलकर भारत के 200, 300, 400, 500, 600, 700वें और 800वें वनडे मैच खेल चुके हैं। तेंदुलकर ने इस ऐतिहासिक दिन के लिए कहा है कि “मैं पूरी तरह से इससे सहमत हूं कि मेरा सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का था। मेरे दिमाग में सिर्फ यही बात थी। और तब जब आप बच्चे थे तो आप वनडे का सपना नहीं देखते थे।” उन्होंने यह भी कहा कि “वनडे में हाइप 1996 विश्व कप के बाद हुई थी। और तभी सबसे बड़े बदलाव हुए। इससे पहले 1983 हो अद्भुत था। तब स्टेडियम पूरा भरे थे लेकिन 1996 विश्व कप के बाद चीजें बदली। मैंने भी उन बदलावों का अनुभव किया और वनडे को नया आयाम मिला।’
भारत के हर क्रिकेट प्रेमी के लिए 1000वां मैच ऐतिहासिक होगा। इस मैच की जीत भारत 1000वां मैच की खुशी को दोगुनी करेगी।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *