- 1 जनवरी से शुरू होगी बच्चों में वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- 3 जनवरी से लगेगी बच्चों को वैक्सीन
- 15 से 18 साल तक के बच्चों को लगाई जाएगी वैक्सीन
- बच्चों को लगेगी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन
कोविड से बच्चों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार कदम उठा चुकी है। 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगेगी। इस अच्छी खबर के बाद स्कूल-कॉलेज जा रहे बच्चों के अभिभावकों को कुछ हद तक राहत मिली है। लेकिन जैसे वैक्सीनेशन की बात आती है दिमाग में फिर से वही चीजें घूमने लगती है कि प्रोसेस क्या होंगे, तरीका क्या होगा या किस तरह के डॉक्यूमेंट की तैयारी माता-पिता को करनी होगी।
कोविन एप पर होगा वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए अभिभावक को मोबाइल नंबर से लॉगइन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए एक फोटो की जरूरत होगी जो कि आईडी प्रूफ का काम करेगी। इस तरह से बच्चों के वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है। ऑनलाइन के अलावा सेंटर पर जाकर भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ऑनलाइन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए ID क्या होगी?
वैक्सीन लगवाने लिए एक आईडी प्रूफ की जरूरत होगी जिसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी होगा-
बच्चों के आधार कार्ड।
आधार कार्ड नहीं होने पर स्कूल आईडी कार्ड भी चलेगा।
बच्चों के फोन नंबर, बच्चों के पास फोन नंबर नहीं होने की स्थिति में माता-पिता के फोन नंबर उपयोग किए जा सकेंगे।
एक फोन नंबर पर चार रजिस्ट्रेशन होंगे।
बच्चों को फिलहाल भारत बायोटेक की कौवैक्सीन लगाई जाएगी। 15 वर्ष से ऊपर और 18 साल से कम तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 15 साल से कम के बच्चों के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *