![]()

पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सूर्य नूतन नाम का सोलर स्टोव डेवलप किया है। इस तकनीक की मदद से घर में तीन बार खाना पकाया जा सकता है। दरअसल इंडियन ऑयल ने अपने सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन रखा है। इंडियन ऑयल के Solar Stove सूर्य नूतन को खरीदने के लिए सिर्फ एक बार ही पैसा खर्च करना होगा लेकिन इससे हर महीने महंगी रसोई गैस से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने में अपना योगदान भी दे सकते हैं।
इंडियन ऑइल ने किया है डिजाइन
सूर्य नूतन सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फरीदाबाद में डिजाइन किया गया है। Indian Oil ने surya Nutan का पेटेंट हाल ही में करवा लिया है। Surya Nutan सोलर एनर्जी से काम करता है और ये तीन टाइम का खाना पका सकता है।
Surya Nutan नाम के इस सोलर चूल्हे में सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के दूसरे सोर्स का भी उपयोग किय जा सकता है। Surya Nutan में दो यूनिट आते हैं, जिनमें से एक को धूप में रखना पड़ता है और दूसरे यूनिट को किचन में रखा जाएगा। Surya Nutan का बाहर धूप में रखा यूनिट सोलर एनर्जी से घर में रखी यूनिट तक एनर्जी पहुंचाने का काम करेगा।
चार्ज करते समय भी किया जा सकता है इस्तेमाल
Surya Nutan को चार्ज करते समय भी खाना पकाया जा सकता है। इस सोलर चूल्हे में रिचार्जेबल और इंडोर कुकिंग सिस्टम है जो सौर ऊर्जा की मदद से चलता है। धूप खत्म हो जाने के बाद भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंडियन ऑयल का कहना है कि Surya Nutan को अलग-अलग मॉडल में बिक्री के लिए रखा गया है। इसके प्रीमियम वर्जन में 4 लोगों के परिवार के लिए तीन बार का पूरा भोजन तैयार हो सकता है। सूर्य नूतन सूरज की किरण और धूप की गर्मी के नुकसान को कम करने में भी सहायता करता है।
Surya Nutan स्टोव को बाजार से खरीदा जा सकता है। सूर्य नूतन स्टोव का बेस मॉडल ₹12,000 में मिलता है जबकि इसका टॉप मॉडल 23,000 रुपए का मिल सकता है। इंडियन ऑयल का कहना है कि आने वाले समय में सूर्य नूतन सोलर स्टोव की कीमत को कम भी किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार Surya Nutan सोलर स्टोव को खरीदने पर सब्सिडी भी देने पर विचार कर रही है। सूर्य नूतन एक मॉड्यूलर किचन सिस्टम है, जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आम लोगों भी घरों की जरूरत के हिसाब से रख सकें।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *